एकेडमिक पाठ्यक्रमों के अलावा सत्र 2016 से श्री आर्य विद्यापीठ सोसायटी द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में एक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किया गया है, ये कोर्स RS-CIT केवल कम्प्यूटर के व्यावहारिक ज्ञान एवं उसकी नवीनतम जानकारी ही उपलब्ध नहीं कराता वरन राजस्थान सरकार द्वारा इसे सभी क्षेत्रों में नौकरी में आवेदन हेतु एक वांछित योग्यता में शमिल किया गया है। RKCL द्वारा संचालित इस RS-CIT कोर्स का प्रथम बैच फरवरी 2016 से शुरू होकर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, एवं बहुत ही कम समय में Computer में Tally का प्रोग्राम भी विद्यालय में शुरू किया जा रहा है।