आर्य विद्यापीठ सोसायटी, भुसावर (भरतपुर) द्वारा संचालित श्री महिला विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय भुसावर महिला शिक्षा में अहर्निष उत्तरोत्तर ऊँचा मुकाम हासिल करने वाले इस नामचीन शिक्षण संस्थान में भारतीय संस्कृति के दर्शन होते हैं । समाज के सम्पूर्ण विकास के लिए नारी का महत्वपूर्ण स्थान है । यह प्रसन्नता की बात है कि आर्य विद्यापीठ सोसायटी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है । छात्राओं को संस्कारवान बनाने का बीडा इस संस्था ने उठाया है जिससे समाज एवं राष्ट्र का विकास हो सके । बच्चे की प्रथम पाठशाला उसका परिवार होता है जिसमें अध्यापिका उसकी माँ होती है एक महिला को शिक्षित करना दो परिवारो को शिक्षित करने के बराबर है इस उद्देश्य महिला शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्था अग्रणी कार्य कर रही है ।
इस विद्यालय से पढकर छात्रायें देश के विभिन्न भागों में सेवायें दे रही है और इस संस्था का नाम रोशन कर रही है । पूर्वी राजस्थान का सिंहद्वार कहलाने वाले भरतपुर जिले में स्थित यह संस्था पूर्णतया ग्रामीण अंचल में स्थित है । जिसमें हरे भरे पेड-पौधे आम्र वृक्षों की अमराईया इसकी सुन्दरता चार चांद लगाती है । पर्यावरण की दृष्टी से यह संस्था पूर्णतया सुरक्षित है जिसमें किसी प्रकार का प्रदुषण नहीं है बृज क्षेत्र में स्थित होने के नाते किसी भी प्रकार का प्राकृतिक प्रकोप यथा भूकंप, बाढ, अकाल, आतंक का साया इस संस्था से दूर ही रहता है ।
सुरक्षा की दृष्टी से यह संस्थान काफी महत्वपूर्ण है जिसके दो मुख्य दरवाजे है जिनमें एक हमेशा बंद रहता है एक दरवाजे पर अर्हनिंष 10-12 प्रहरी रहते है । परिसर के अन्दर ही छात्राओं की आवश्यक सभी वस्तुये उपलब्घ होती है जैसे - उपभोक्ता भण्डार, जलपान केण्टीन, पोस्ट ऑफिस, चिकित्सा सुविधा, पी.बी.एक्स आदि ।